करणी सेना ने फूंका पुतला, क्षत्रिय महासभा ने जुलूस निकाल किया प्रदर्शन
फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी से क्षत्रिय समाज में आक्रोश भड़क उठा। गुरूवार को करणी सेना ने जहां सपा सांसद के पुतले को आग के हवाले कर प्रदर्शन किया वहीं क्षत्रिय महासभा ने जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। करणी सेना भारत की महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रेमा सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह राठौर व राहुल राज सिंह की अगुवई में पदाधिकारियों ने पटेलनगर चौराहे पर एकत्र होकर सपा सांसद रामजीलाल की फोटो में जूतों का माला पहनाकर पुतला दहन किया। महिला प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सांसद होने के बावजूद आपत्तिजनक बयान देना निन्दनीय है। यह देश के शूरवीरों का अपमान है। ऐसे अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रभारी अमित ठाकुर, रीता सिंह तोमर, स्मिता सिंह चौहान, गायत्री सिंह, कल्पना सिंह, प्रखर ठाकुर, अभिषेक सिंह राणा, हिमांशु श्रीवास्तव, सुनीत सिंह, विनोद चंदेल,
![]() |
सपा सांसद का पुतला दहन करते करणी सेना के पदाधिकारी व एसडीएम को ज्ञापन सौंपते क्षत्रिय महासभा के लोग। |
अभिषेक शुक्ला, राजन तिवारी भी मौजूद रहे। उधर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर के नेतृत्व में समाज के लोगों ने कचेहरी परिसर में जुलूस निकाल कर धरना प्रदर्शन किया तत्पश्चात डीएम को संबोधित एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में मांग किया कि राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राष्ट्रनायक राणा सांगा के विरूद्ध की गई असंसदीय व अमर्यादित भाषा के प्रयोग के लिये उनकी राज्यसभा सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए, उनके विरूद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए, कडे़ कानून बनाए जाएं ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष प्रयागराज नागेंद्र सिंह चौहान, रवि प्रताप परिहार एड0, जितेंद्र सिंह गौतम, आशीष गौड़, बुद्ध प्रकाश सिंह, विजय सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, अमरेंद्र सिंह, रमेश भदौरिया, ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, अनिल सिंह चंदेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment