पूर्व विधायक का पौत्र सीडीएस में चयनित, ज़िले का बढ़ाया मान - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Wednesday, March 26, 2025

demo-image

पूर्व विधायक का पौत्र सीडीएस में चयनित, ज़िले का बढ़ाया मान

कोठी में बधाई देने वालों का लगा ताता, हर्ष का माहौल 

फतेहपुर, मो. शमशाद । अस्सी के दशक में कांग्रेस से लगातार दो बार विधायक रहे वयोवृद्ध राजनीतिज्ञ अमरनाथ सिंह अनिल के पौत्र सिद्धार्थ सिंह गौतम (पुत्र समर सिंह) ने भारतीय सेना की सर्व प्रतिष्ठित सीडीएस में सफलता अर्जित कर देश प्रदेश में अपने प्रतिष्ठित गौतम खानदान और जिले का नाम रौशन किया है। आज जैसे ही परिवार को इस बेटे की इस बड़ी सफलता की जानकारी हुई तो परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। परिवार के नजदीकियों और रिश्तेदारों आदि ने आईटीआई रोड़ स्थित आवास पहुंचकर होनहार बेटे सिद्धार्थ को बधाई दी। सिद्धार्थ को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर ज्वाईन करना है, जो उसके और उसके परिवार तथा जिले के लिए किसी बड़े गौरव से कम नहीं हैं। 

3
सीडीएस में चयनित पौत्र सिद्धार्थ का मुंह मीठा कराते दादा-दादी।

बताते चलें कि प्रारम्भ से ही मेधावी रहे सिद्धार्थ सिंह गौतम हमेशा अपनी क्लास में अव्वल रहे और स्थानीय महर्षि विद्या मंदिर में हाईस्कूल और बारहवीं की परीक्षा भी मेरिट के साथ पास की। बाद में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीकाम की परीक्षा में भी अपनी सामथ्र्य का परिचय दिया और मेरिट के साथ पास की। इसके बाद इलाहाबाद जिसे अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है, वहां रहकर सीडीएस की तैयारी की और अंत्योगत्वा उसमें भी सफ़ल होकर सेना में प्रथम श्रेणी का पद हासिल करने में सफल रहे। सिद्धार्थ की बहन आकांक्षा सिंह एलएलएम हैं, उनका भी इस सफ़लता काफ़ी योगदान रहा है। सिद्धार्थ अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां अलका सिंह (पुत्री अरुण सिंह मुन्ना प्रदेश के पूर्व मंत्री) और अपने गुरुओं को देते हैं।  इसके लिए अपने दादा-दादी के आशीर्वाद को भी काफ़ी महत्वपूर्ण मानते हैं। सिद्धार्थ की मनोकामना है कि सेना में बड़े पद तक पहुंच कर देश की सेवा करें। उनकी इस सफलता पर उनको आशीर्वाद देने उनके आवास वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा. निर्मल तिवारी समेत तमाम लोग पहुंचे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *