भाजपाइयों ने शहीदों को नमन कर अर्पित किए श्रद्धा सुमन - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, March 23, 2025

demo-image

भाजपाइयों ने शहीदों को नमन कर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

पंडित दीनदयाल धाम पीली कोठी स्थित भाजपा कार्यालय में मनाया बलिदान दिवस

बांदा, सुखेन्द्र अग्रहरि । पंडित दीनदयाल धाम पीली कोठी स्थित भाजपा कार्यालय में भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मां भारती के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु, और सुखदेव को ‘शहीद दिवस’ पर स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने कहा कि इन महान क्रांतिकारियों ने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि राष्ट्रप्रेम से बड़ा कोई कर्त्तव्य नहीं होता है। अपने शौर्य और ओजस्वी विचारों से युवाओं में देशभक्ति का संचार कर, राष्ट्रव्यापी स्वाधीनता

23bp04
शहीदों पर पुष्प अर्पित करते भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत व अन्य भाजपाई।

आंदोलन की अलख जगाने वाले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का बलिदान युगों-युगों तक देशवासियों को ‘राष्ट्र हित सर्वोपरि’ की प्रेरणा देता रहेगा।अमर बलिदानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने अपने अदम्य साहस व क्रांतिकारी विचारों से स्वाधीनता आंदोलन को एक नई दिशा दी थी।मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को कृतज्ञ राष्ट्र सदैव नमन करता रहेगा। इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष उत्तम सक्सेना, मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी, कार्यालय मंत्री दिलीप तिवारी, अमित सेठ भोलू , प्रद्युम्न नरेश आजाद, लखन राजपूत, अरुण पटेल, अंबर दीक्षित, संतोष राजपूत, मनफूल पटेल, राहुल गौतम, किशोरी प्रसाद तिवारी, दीपक राजपूत, सुरेन्द्र त्रिवेदी, नीलू राजपूत , प्रभात राजपूत आदि मौजूद रहे।

23bp05
कांग्रेस कार्यालय में शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते कांग्रेस पदाधिकारी।

कांग्रेसियों ने भी किया नमन

बांदा। स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को कांग्रेस पदाधिकारियों ने शहीदों को नमन किया। सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरू युगों-युगों तक याद रखे जाएंगे और देशवासियों को राष्ट्र हित सर्वोपरि की प्रेरणा देते रहें। इस दौरान संकटा प्रसाद त्रिपाठी के अलावा जिला व शहर कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *