रिश्वत न देने पर नहीं हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयन - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Wednesday, March 26, 2025

demo-image

रिश्वत न देने पर नहीं हुआ आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयन

सुपरवाइजर का ऑडियो वायरल, डीएम-सीडीओ से शिकायत 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जनपद में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चयन में भारी उगाही के आरोपों के बीच एक आवेदक से सुपरवाइजर हंसवा द्वारा मोबाईल पर डीपीओ और सीडीपीओ समेत अन्य अधिकारियों के लिए एक लाख पचपन हजार रुपए की मांग करने का ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। उपरोक्त ऑडियो रिकार्डिंग के साथ जनपद के गाजीपुर थाना अंतर्गत खेसहन गांव की अक्षिता देवी पत्नी अरविन्द कुमार तिवारी ने आज ज़िला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष पेश होकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. निर्मल तिवारी भी मौजूद रहें। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही नहीं की जाती है तो प्रकरण को प्रदेश के नेताओं के माध्यम से मुख्यमंत्री और विधान सभा में उठवाया जायेगा।

4
पत्रकारों से वार्ता करतीं पीड़िता अक्षिता देवी।

उपरोक्त ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद प्रशासनिक गलियारे में हड़कंप मचने के बाद कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से मुखातिब हुईं उपरोक्त अक्षिता देवी ने बताया कि उसने भी आंगनबाड़ी कार्यकत्री पद के लिए सारे मापदंडों की पूर्ति करते हुए आवेदन किया था, जिसमें वह चयन कमेटी के समक्ष पेश हुई थी और कमेटी ने उसके अभिलेखों का अवलोकन भी किया था किन्तु उसी दिन क्षेत्रीय मुख्य सेविका विमला शर्मा द्वारा उसके मोबाइल पर फ़ोन करके उपरोक्त अधिकारियों से अनुमोदन कराने के लिए पैसे की मांग की गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसका नाम प्रथम वरीयता में होने के बावजूद उसके द्वारा रिश्वत का पैसा न दे पाने के कारण उसका चयन न करके दूसरे का चयन किया गया है। अक्षिता ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से उसके ऑनलाइन आवेदित सभी अभिलेखों व प्रमाणपत्रों का पुनः परीक्षण करवाने और सही व्यक्ति का चयन किए जाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि उपरोक्त प्रकरण में उचित कार्यवाही न होने पर वह उच्च न्यायालय की शरण में जाने को विवश होगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *