सीजेए की न्याय यात्रा में उतरे किसान व व्यापारी - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Saturday, March 15, 2025

demo-image

सीजेए की न्याय यात्रा में उतरे किसान व व्यापारी

पत्रकारों के हत्यारों को फांसी दो नारों के साथ निकला कैंडल मार्च 

फतेहपुर, मो. शमशाद । सीतापुर में हुए पत्रकार हत्याकांड व खागा के पत्रकार की मौत का अब तक खुलासा न होने के साथ ही सरकार की ओर से अब तक पीड़ित परिजनों को कोई भी सुविधा न दिए जाने के विरोध में खागा तहसील क्षेत्र के थाना सुल्तानपुर घोष अंतर्गत कस्बा प्रेमनगर में पत्रकार एवं कलमकारों का संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) की ओर से शहीद पत्रकारों के न्याय हेतु एक न्याय यात्रा/कैंडल मार्च निकालकर राज्यपाल के नाम संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी खागा के माध्यम से सौंपा गया। इस न्याय यात्रा एवं कैंडल मार्च में किसान यूनियन एवं व्यापार मंडल के लोग भी हिस्सेदार बने हैं। सीजेए ने न्याय यात्रा एवं कैंडल मार्च निकालकर न्याय व सुरक्षा की मांग की। न्याय यात्रा में क्षेत्र के किसान व किसान यूनियन के नेतागण साथ ही प्रेमनगर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य व्यापारी तथा आमजनमानस सड़क पर उतरकर वी वांट जस्टिस, कलम की हत्या बंद करो, किसानों की हत्या बंद करो, व्यापारियों की हत्या बंद करो, जनता का उत्पीड़न

7
सीजेए की न्याय यात्रा में भाग लेते लोग।

बंद करो, पत्रकारों के हत्यारों को फांसी दो, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करो जैसे नारों के साथ न्याय एवं सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। इस दौरान राज्यपाल के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा गया। जिसको लेने के लिए नायब तहसीलदार विजय प्रकाश त्रिपाठी कस्बा प्रेमनगर पहुंचे और ज्ञापन पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, जेपी सिंह चौहान, अभिमन्यु मौर्य, महेश चौधरी, अनिल कुमार विश्वकर्मा, मोहम्मद अब्बास, मेराज अहमद, रेहान, पत्रकार गुलाब सिंह यादव, राजन तिवारी, एपी सिंह, व्यापारी नेता संतोष द्विवेदी, नितिन द्विवेदी, ऋषि कुमार जनसेवक, भाकियू नेता ओमप्रकाश यादव, अरुण कुमार विश्वकर्मा, संदीप चौधरी, नरसिंह यादव, मोहम्मद तारिक, अबू बकर, तंज़ील, भीम प्रकाश, साहिल, अरमान, आदित्य, मोनू, अयाज, गोलू सिंह, शिवम, ऋषभ, मनीष, आदित्य सिंह, राहुल, सचिन, अर्जुन, करन मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *