कुरआन कयामत तक दिलों में रहेगा महफूज़ : हाफिज शाहिद - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Thursday, March 13, 2025

demo-image

कुरआन कयामत तक दिलों में रहेगा महफूज़ : हाफिज शाहिद

मस्जिद अरबपुर में कुरआन पाक मुकम्मल, मगफिरत की दुआओं को उठे हाथ

फतेहपुर, मो. शमशाद । रमजान पाक के मुकद्दस महीने में मस्जिदों में होने वाली तरावीह के क्रम में मस्जिद अरबपुर में कुरआन पाक मुकम्मल किया गया। हाफिज मो0 ज़ुबैर अहमद द्वारा दस दिनों की तरावीह की नमाज़ में कुरआन पाक की आयतों को सुनाया गया। कुरआन पाक मुकम्मल होने के बाद दुआएं मगफिरत की गई, जिसमें गुनाहों से तौबा बारगाहे रब में नागफिरत के लिए दुआएं की गईं। इस मौके पर हाफिज मो0 शाहिद ने तकरीर व अशआर के द्वारा लोगों को रमज़ान माह को गुनाहों से तौबा करने बख्शिश वाला माह बताया। कहा कि कुरआन पाक वो मुकद्दस किताब है जिसका एक-एक हर्फ सच और हक है। हम सबको इसके बताए हुए तरीक़े पर ही चलना चाहिए व कुरआन पाक पूरी दुनिया के लोगों के लिए मिसाले राह है। जिस  पर अमल करके इंसान अपनी जिंदगी को संवार सकता है। ज़िक्र अल्लाह व तक़रीर भी किया गया। मीलाद शरीफ व दरूदो सलाम पढ़ा गया।

3
कुरआन पाक मुकम्मल होने पर हाफिज मो0 जुबैर अहमद का इस्तकबाल करते नमाजी।

ततपश्चात रोजेदारों ने अल्लाह तआला की बारगाह में अपने गुनाहों की माफी, दुनिया से रुखसत हो चुके अपने अहलो अयाल की मगफिरत व मुल्क में अमनो चैन आपसी सद्भाव व तरक्की की दुआए मांगी। सभासद मो0 आफताब द्वारा हाफिज मो0 ज़ुबैर अहमद को फूलमाला पहनाकर मुबारक बाद दी गई। वहीं मस्जिद कमेटी की ओर से सदर मो0 अय्यूब एडवोकेट, मो0 आसिफ एडवोकेट, सिकंदर अली, रशीद अहमद, नजमी कमर ने हाफिज कारी मो0 ज़ुबैर अहमद व हाफिज मो0 शाहिद व मोअज़्ज़िन मेहंदी को फूलों का हार व उपहार भेंट कर मुबारकबाद दी गयी। तरावीह मुकम्मल होने पर नमाज़ियों को कमेटी की ओर से मिठाई भी भेंट कर खुशी का इज़हार किया गया। इस मौके पर मो0 सरवर, मो0 असगर, मेराज, बबलू, फैसल, मुन्ना, सैफी, शारिब कमर अज़मी, राशिद, डॉ अफ़ा उल्लाह, अमजद आदि रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *