डीआईजी ने सुलह के बाद साथ रहकर सुखी जीवन जीने वाले परिवारों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Thursday, March 27, 2025

demo-image

डीआईजी ने सुलह के बाद साथ रहकर सुखी जीवन जीने वाले परिवारों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा राजेश एस ने पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में परिवारिक विवादों के जोड़ों के बीच सुलह के बाद साथ रहने वाले परिवारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की उपस्थिति में डीआईजी ने पारिवारिक विवाद की समस्या लेकर आए पति-पत्नियों के बीच सुलह कराते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी उपनिरीक्षक गुड्डी देवी ने बताया कि महिला आरक्षी शिवाग्नी देवी व आरक्षी मंजूलता द्वारा 2024 से लेकर अब तक कुल 157 दाम्पत्य जोडों के मध्य उभरे मतभेदों में दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर समाधान कराया गया। जिसके परिमाणस्वरूप सभी जोड़े सुखी दाम्पत्य जीवन निर्वहन के लिए एक साथ रहने को राजी हो गए तथा वर्तमान समय में सभी प्रसन्नतापूर्वक दाम्पत्य जीवन सकुशल निर्वहन कर रहे है। जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सर्विलांस सेल के प्रभारी निरीक्षक एमपी त्रिपाठी ने बताया कि उनकी टीम मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार,

27CKT2

रोहित सिंह, आशीष यादव, राघवेन्द्र, रोशन सिंह, गोलू भार्गव द्वारा 10 व्यक्तियों को उनके खोये हुए मोबाइल फोन सुपुर्द किए गए। बताया कि वर्ष 2024 से अब तक सर्विलास सेल टीम द्वारा लगभग 35 लाख रुपये कीमत के कुल 325 मोबाइल फोन वापस कराए गए है। इसके अलावा साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक निशिकान्त राय ने बताया कि उनकी टीम आरक्षी प्रशान्त कुमार व सर्वेश कुमार द्वारा वर्ष 2024 से अब तक कुल 130 साइबर धोखाधड़ी के प्रकरणों में 67 लाख रूपये रिफण्ड तथा 70 लाख रुपये होल्ड कराए गए। इस दौरान लोगों को साबइर धोखाधड़ी से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी उपनिरीक्षक पवन प्रधान, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *