चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार के मंत्रियो व अधिकारियों की उपस्थिति में दिल्ली में 10वीं एमएसएमई बिजनेस समिट आयोजित की गई। संगठन द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय कार्यक्रम सात सत्रों में सम्पन्न हुआ। जिसमें चित्रकूट से संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री शानू गुप्ता ने व्यापारियों व उद्यमियों को होने वाली समस्याओं का मुद्दा उठाया। समिट में चित्रकूट से शामिल हुए संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री शानू गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा आयोजित इस समिट में एमएसएमई, कौशल विकास, ओडीओपी, पर्यटन के क्षेत्र में व अन्य यूनिट्स पर व्यापारियों व उद्यमियों को सरकार द्वारा दिये जा रहे विशेष लाभ व सुविधा की सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी सरकार के मंत्रियों व प्रमुख अधिकारियों द्वारा दी गई। साथ ही व्यापारियों व उद्यमियों को सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में समस्या आने पर समाधान के लिए
अधिकारियों ने अपने मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए। कार्यक्रम में सतमोला ग्रुप के एमडी नवांश मित्तल व मनोज सिंघल को उद्यम अवार्ड दिया गया। बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता, लोकसभा सदस्य निवर्तमान केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, यूपी सरकार के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री दीपक अग्रवाल, यूपी प्रदेश महामंत्री जगत प्रशांत अग्रवाल, मथुरा रवींद्र जायसवाल, मिर्जापुर आलोक कुमार आर्य, सुल्तानपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा नितिन कुमार, राष्ट्रीय संरक्षक लल्लू अग्रवाल, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष निशि, प्रदेश अध्यक्ष यूपी अनीता अग्रवाल, विकास गर्ग, अशोक बुवानीवाला, विनोद केसरवानी, सुनील जायसवाल सहित अन्य प्रदेशों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment