अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मीनू सिंह के निर्देश पर गतिविधियों का आयोजन किया गया। राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं और महाविद्यालय की छात्राओं के बीच कविता पाठ और नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया। जिसमें महिला सशक्तिकरण पर संदेश देते हुए महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान आदि के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा भी हुई। महिलाओं बालिकाओं से संबंधित शासन के द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबरों सरकारी योजनाओं कार्यक्रमों आदि के बारे में भी विस्तार से प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। बालिकाओं की शिक्षा सुरक्षा संरक्षण और सम्मान के संबंध में सरकार के द्वारा क्या-क्या कार्य किया जा रहा है उसे पर भी चर्चा हुई। प्रतियोगी छात्राओं
![]() |
कार्यक्रम का शुभारंभ करतीं अतिथि |
को परिष्कृत किया गया इस कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, पुष्पेंद्र सिंह डिप्टी डायरेक्टर, महिला कल्याण विभाग, दीपाली महिला महाविद्यालय की प्राचार्य और सबीना रहमानी समाज सेविका, महाविद्यालय की अध्यापिकाओं, छात्राओं, वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर आदि ने प्रतिभाग किया। इसी कड़ी में राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महोखर में छात्राओं के बीच नाटक का प्रस्तुतीकरण हुआ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान राजकीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की अध्यापिकाओं वन स्टाफ सेंटर और बाल संरक्षण इकाई के कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
No comments:
Post a Comment