गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं विकास कार्य : सांसद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 7, 2025

गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं विकास कार्य : सांसद

बीएसएनएल अधिकारियों को गांवों में इंटरनेट सेवा तेज करने के दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । विकास कार्यों को पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से की किए जाएं। सड़कों के किनारे झाड़ियों की कटाई का कार्य तेजी से पूरा करें। बीएसएनएल के अधिकारी ग्राम पंचायतों में इंटरनेट की सुविधा जोड़ने का कार्य करें। यह निर्देश जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को सर्किट हाउस सभागार में संबोधित करते हुए बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल ने कहीं। उन्होंने बाॅदा माइनर केन कैनाल की नहर पटरी में निष्प्रयोज्य भूमि एवं निम्नीनाला में अतिक्रमण की रोकथाम की कार्यवाही किये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता केन कैनाल को दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को सड़क के किनारे की झाडियों की कटाई का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने, बांदा से बबेरू व कमासिन रोड की मरम्मत का कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारी को ग्राम पंचायतों में इन्टरनेट की सुविधा से जोड़ने के कार्य की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जल-जीवन मिशन कार्य के अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए तोडी गयी सड़कों की गुणवत्ता के साथ मरम्मत कराये जाने तथा गाॅवों में जलापूर्ति कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पेयजल आपूर्ति किये जाने वाल गाॅवों एवं जल निगम द्वारा तोडी गयी सड़कों के मरम्मत कार्य की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुद्रा लोन का लाभ दिलाये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में एलडीएम ने बताया कि 47 हजार लोगों को मुद्रा लोन का लाभ दिया जा रहा है।

बैठक में मौजूद सांसद कृष्णा सिंह पटेल व अन्य जनप्रतिनिधि।

बैठक के दौरान सांसद ने विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने व विद्युत कटौती की समस्या का निस्तारण किये जाने, तिन्दवारी में विद्युत लोड की समस्या का निदान करने के संबंध में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये। उन्होंने मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही किये जाने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई व फाॅगिंग कराये जाने के निर्देश दिये। सड़क के किनारे कूडा एकत्र न होने पाये व कूडे़ का उचित निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अधिशाषी अभियंता लघुडाल नहर के अनुपस्थित रहने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। लोहरा कमासिन में विद्युत उपकेन्द्र स्थापित किये जाने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत खेत तालाब की प्रगति लाये जाने के निर्देश भूमि संरक्षण अधिकारी को दिये। उन्होंने लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्माण किये जा रहे तालाबों व चेकडैम निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराये जाने तथा सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पंचायतराज विभाग द्वारा निर्माणाधीन जनसेवा केन्द्र, पीएलसी एवं पंचायत भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश जिला पंचायतराज अधिकारी को दिये। उन्होंने दिव्यांगजनों हेतु यूडीआईडी कार्ड शीघ्र बनवाये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ रखने एवं मरीजों आवश्यक सुविधायें अस्पतालों से दिये जाने तथा हेल्थ वेलनेश सेन्टर बेहतर रूप से संचालित रखने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि इन सेन्टरों में सीएचओ स्वास्थ्य सेवाओं हेतु तैनात किये गये हैं। मनरेगा की कार्ययोजना बनाते समय ब्लाकवार जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर बनायी जाए। बताया गया कि इस योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 83 हजार परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। बैठक में जिलाधिकारी जे. रीभा ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों को पूर्ण पारिदर्शिता के साथ जनप्रतिनिधियों को कार्यों के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को तेज गति से कराएं बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, विधायक बबेरू श्री विशंभर यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, ब्लाक प्रमुखगण व जिला पंचायत सदस्य/समिति के सदस्यगण, जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages