भ्रष्टाचार व अव्यवस्था पर सदन में गरजे विधायक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 3, 2025

भ्रष्टाचार व अव्यवस्था पर सदन में गरजे विधायक

गौशाला भुगतान में देरी पर जवाब तलब

श्रम विभाग में भ्रष्टाचार का मुद्दा

जिला अस्पताल बना रिफर सेंटर

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विधानसभा के प्रथम सत्र-2025 के द्वितीय सोमवार को चित्रकूट सदर विधायक अनिल प्रधान ने प्रदेश में अन्ना पशु, भ्रष्टाचार व अव्यवस्था का मुददा उठाया। सदन में कहा कि छुट्टा गोवंशों से किसान व आम जनमानस दोनों परेशान हैं। किसान अपनी फसल बचाने के लिए रात-दिन लाठी लेकर खेतों की रखवाली कर रहे हैं, जबकि आवारा पशुओं के कारण सड़कों पर दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। विधायक ने प्रदेश सरकार से पूछा कि आखिर कब तक अनदेखी होगी?

 सदर विधायक अनिल प्रधान

विधायक अनिल प्रधान ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 20 जुलाई से गौशालाओं का संचालन शुरू हुआ व एक अगस्त से गौवंशों की हाजिरी लगाई गई, लेकिन अगस्त और सितंबर का भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने पशुधन मंत्री से पूछा कि क्या सरकार इस देरी को लेकर कोई ठोस कदम उठाएगी? कहा कि प्रदेश में छुट्टा पशुओं के कारण प्रतिदिन हजारों सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। सरकार से सवाल किया कि क्या वह इस समस्या को मानने से इनकार कर रही है? विधायक ने याद दिलाया कि पूर्व में अखिलेश यादव समेत अन्य वरिष्ठ विधायकों ने सदन में इन दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की थी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages