एसपी भ्रमण कर खुद लेते रहे जायज़ा, थानाध्यक्षों से चौकसी बरतने का निर्देश
फतेहपुर, मो. शमशाद । होली का पर्व व जुमा का दिन एक साथ पड़ने व प्रदेश भर के नेताओं के तरह तरह के बयानों के बीच त्योहार को सम्पन्न करना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। पुलिस अधिक्षक धवल जायसवाल की सूझबूझ व मुस्तैदी के चलते शुक्रवार को होली व रमज़ान का जुमा दोनों सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। त्योहारों को लेकर एसपी धवल जायसवाल द्वारा थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गये थे। बिना किसी बाधा के जुमे की नमाज़ और होली का त्योहार सम्पन्न कराये जाने को चुनौती मानते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा पूर्व में ही थानों में दोनों समुदाय के संभ्रांत लोगो की मीटिंग कराने व सभी तरह के विवादों की स्थिति समझने का निर्देश दिया गया था। कप्तान के निर्देशों का पालन करते हुए थानाध्यक्षों द्वारा अधिक मुस्तैदी बरती गई। शुक्रवार की नमाज़ के समय मस्जिदों की ओर आने वाले मार्गा पर नमाज़ियों को निर्बाध मस्जिदों तक पहुँचने में थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज दोनों समुदायों के लोगो के साथ
![]() |
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसपी धवल जायसवाल। |
मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक की सक्रियता के चलते शहर से लेकर ग्रामीणांचलों में भी पुलिस की खासी सक्रियता दिखाई दी। दोनों समुदायों के कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान न हो इसके लिए थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्जों व बीट के सिपाहियों ने भी अहम भूमिका निभाई। जुमे की नमाज़ सकुशल सम्पन्न होने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने सक्रियता जारी रही। दोनों समुदाय के सम्भ्रांत लोगो ने भी त्योहार में भाईचारे बनाये रखने व सौहाद्रपूर्ण त्योहारों को मनाने के लिए रंगों से परहेज़ करने वालो ने घर मे ही रहने व दूसरे पक्ष से जो रंग न खेलना चाहे उसकी भावनाओं को ध्यान रखते हुए रंग न लगाने की अपील भी की गई। थानाध्यक्षों के अलावा सर्किल सीओ को भी अपने अपने क्षेत्रो में निगरानी के लिये लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल स्वयं भ्रमण कर व लगातार थानाध्यक्षों से अपने अपने क्षेत्रो की जानकारी वायरलेस सेट व मोबाइल पर लेटे रहे। एसपी की सूझबूझ,व दूरदर्शिता के चलते पुलिस की सक्रियता व मुस्तैदी देखते बनी। शनिवार को दूसरे दिन भी लोगों ने उत्साह के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल व रंग खेलकर होली का त्योहार मनाया।नेताओ की बदज़ुबानी के चलते होली व जुमा की नमाज़ एक ही समय पर कराना पुलिस के लिए बेहद चुनोउती भरा कार्य रहा एसपी धवल जायसवाल की सूझबूझ के चलते त्योहारों का शांतिपर्वक बीत जाने के बाद लोगो के बीच पुलिस अधीक्षक की जमकर सराहना हो रही है।
No comments:
Post a Comment