फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक ने भी गिनाई उपलब्धियां - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, March 27, 2025

फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक ने भी गिनाई उपलब्धियां

भारी घाटे से उबर कर अब 59.92 के लाभ पर है बैंक : प्रभुदत्त 

वर्ष 2023-24 में 1308 सदस्यों को बांटा गया 1962.33 लाख का ऋण 

फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के मौजूदा संचालक मण्डल ने अपनी उपलब्धियों और निकट भविष्य की योजनाओं की लम्बी फ़ेहरिस्त पर काम करने का दावा किया और कहा कि हम ज़िले के हैं, इसलिए यहां की मिट्टी के प्रति हमारे कर्तव्य और जवाबदेही ज्यादा है, जिस पर तेज़ी से काम किया जा रहा है। बैंक के सभापति (चेयरमैन) प्रभुदत्त दीक्षित ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दर्जन भर से अधिक बिन्दुओं पर आधारित डाटा के साथ जानकारी दी। इस दौरान बैंक के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण कुमार समेत सभी निदेशक भी मौजूद रहे। सभापति श्री दीक्षित ने एक सवाल के जवाब में बताया कि फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड अब पूर्णतः सीबीएस आरटीजीएस/नेफ्ट सुविधा से परिपूर्ण हैं। उन्होंने बैंक की वित्तीय स्थिति के बारे में बताया कि वर्ष

पत्रकारों से बातचीत करते को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन प्रभुदत्त दीक्षित व अन्य।

2016-17 में बैंक की कार्यशील पूॅजी 42991.35 लाख एवं हानि 2621.14 लाख था जो कि 08 वर्षा में बढकर वर्ष 2023-24 में कार्यशील पूॅजी 45883.40 एवं लाभ 59.92 लाख हो गया हैं। इसी तरह अल्पकालीन फसली ऋण वितरण (केसीसी) वर्ष 2016-17 में बैंक द्वारा शून्य के सापेक्ष वर्ष 2023-24 में (08 वर्षा में बढकर) 1308 सदस्यों को 1962.33 लाख ऋण वितरण किया गया। बैंक की अन्य उपलब्धियों के बाबत सभापति एवं सचिव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बैंक की पूॅजी में 22583.14 लाख रुपए का अंशदान किया गया। राज्य सरकार के प्रयास से वर्ष 2016 में बैंक को बैंकिग लाइसेन्स प्राप्त हुआ। राज्य सरकार द्वारा खातेधारको को भुगतान हेतु धनराशि अवमुक्त कराकराई गई जिसके फलस्वरूप बैंक में स्थायित्व आया और ग्राहकों को उनकी मांग के अनुरूप भुगतान की व्यवस्था करायी गयी। प्रेक्षागृह में आयोजित मेले में पिछले तीन दिनों से बैंक द्वारा कैम्प लगाकर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के बारे में परिचर्चा कराई गई। इस मौके पर सभापति एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत बैंक के उपसभापति महेन्द्र सिंह, निदेशक शशि भूषण सिंह चंदेल, सन्तोष गुप्ता, अनिल राज गुप्ता, शशी शुक्ला, विनोद कुमार द्विवेदी, दिनेश कुमार, रन्नों देवी, मनभावन शास्त्री, शासन से नामित डायरेक्टर रेखा सिंह चौहान (पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष) व राम बाबू बाल्मीकि भी मौजूद रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages