इस हत्याकाण्ड ने हमारी परीक्षा व सब्र की सीमाएं लांघ दी
पीड़ित परिवार को सुरक्षा दे प्रशासन, घटना की न हो पुनरावृत्ति
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अखरी गांव पहुंच परिजनों से की मुलाकात
तेहपुर, मो. शमशाद । अखरी गांव में किसान नेता समेत परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह है। इस हत्याकाण्ड में शामिल दोषियों को आजीवन कारावास या फांसी की सजा दिलाकर ही संगठन दम लेगा। इस हत्याकाण्ड ने हमारी परीक्षा के साथ-साथ सब्र की सीमाएं लांघ दी है। घटना से प्रशासन सबक ले और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। जिससे घटना की पुनरावृत्ति न हो। यह बात रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अखरी गांव में ट्रिपल हत्याकाण्ड के पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। राष्ट्रीय प्रवक्ता लाव-लश्कर के साथ हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव पहुंचे। जहां बीती आठ अप्रैल की सुबह भाकियू नेता समेत परिवार के तीन लोगों की हुई हत्या कर दुख का इजहार किया। उन्होने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढंस बंधाया और परिजनों को आश्वासन दिया कि संगठन उनके साथ हमेशा खड़ा है। तत्पश्चात उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ
![]() |
पीड़ित परिवारीजनों से बातचीत करते भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत। |
मोर्चा खोलते हुए लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए। श्री टिकैत ने कहा कि इस हत्याकांड ने हमारी परीक्षा और सब्र दोनों की सीमाएं लांघ दी हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हत्या के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हमारे कार्यकर्ता की नृशंस हत्या की है। इस अपराध के दोषियों को या तो आजीवन कारावास या फांसी की सजा दिलाकर रहेंगे। प्रशासन पर सीधे तौर पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलिस की लापरवाही और उदासीनता के कारण ही यह जघन्य वारदात हुई। किसानों का आरोप है कि पहले से शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद रहे। उन्होने कहा कि घटना को किसी धार्मिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए इसलिए उन्होंने हिंदू, मुस्लिम और वक्फ जैसे शब्दों के इस्तेमाल से परहेज करने की अपील की। उन्होने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से आहवान किया कि पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। जिससे परिवार के लोगों को कहीं आने-जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े और हर समय सुरक्षा में तैनात जवान पीड़ित परिवार के साथ रहें। उन्होने कहा कि इस हत्याकाण्ड ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक संगठन खड़ा रहेगा।
No comments:
Post a Comment