चोरी की सरिया व डीसीएम बरामद
फतेहपुर, मो. शमशाद । मलवां थाना पुलिस ने चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक डीसीएम समेत चोरी की सरिया भी बरामद की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। बताते चलें कि मलवां पुलिस ने थाने पर मु0अ0सं0 84/2025 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीकृत किया था। जिसमें वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विनय उर्फ बीपी पुत्र जय सिंह उत्तम निवासी नोनारा थाना जहानाबाद, शुभम उत्तम पुत्र जितेन्द्र निवासी दलपतपुर थाना नरवल जनपद कानपुर नगर, नीरज उत्तम पुत्र महेन्द्र उत्तम निवासी नौदेनगर (नवोदय नगर) थाना
![]() |
पुलिस टीम की गिरफ्त में शातिर चोर। |
महाराजपुर जिला कानपुर नगर, दिलीप उत्तम पुत्र शिवनारायण उत्तम निवासी नोनारा थाना जहानाबाद को 23 पीस सरिया रामा टीएमएक्स 550 आठ एमएम व घटना में प्रयुक्त वाहन डीसीएम नं. यूपी-78एफएन/2421 बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अपराध धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी, उपनिरीक्षक अरूण कुमार यादव, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार सिंह, कांस्टेबल सचिन चौधरी, लालमन शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment