सीएसजेएमयू में अन्तर विश्वविद्यालयी दो दिवसीय भाषण एवं नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Wednesday, March 5, 2025

demo-image

सीएसजेएमयू में अन्तर विश्वविद्यालयी दो दिवसीय भाषण एवं नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाषण एवं नाट्य' प्रतियोगिता  बुधवार को संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता सीएसजेएमयू सहित चार अन्य विश्वविद्यालयों के विजेता प्रतिभागियों के मध्य संपन्न कराई गई‌।  कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय विकास परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेश कुमार द्विवेदी व डीन अधिष्ठाता प्रो.नीरज कुमार की उपस्थिति में हुआ। भाषण प्रतियोगिता में पांच विश्वविद्यालयों से चयनित प्रथम व‌ द्वितीय  स्थान प्राप्त  कुल दस प्रतिभागियों ने विकसित भारत, नारी सशक्तिकरण, देश की अर्थव्यवस्था जैसे विभिन्न ज्वलंत मुद्दों से संदर्भित अपने विचार रखे। वही नाट्य प्रतियोगिता पांच विश्वविद्यालयों से चयनित नौ  ग्रुपों के मध्य संपन्न कराई गई जिसमें प्रतिभागियों द्वारा द्रौपदी वस्त्र

WhatsApp%20Image%202025-03-05%20at%2009.36.11

हरण, द्रौपदी की पुकार, द्रौपदी वस्त्र हरण: 21वीं सदी के परिप्रेक्ष्य में, अहिल्याबाई होल्कर , राम बनवास जैसे प्रसंगों पर आधारित  नाट्य प्रस्तुतियों से अपनी कला और संस्कृति को प्रदर्शित किया। इन दोनों प्रतियोगिताओं के प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता प्रतिभागियों को 8 मार्च 2025 को राजभवन लखनऊ में प्रस्तुति देने के साथ ही  महामहिम राज्यपाल के द्वारा सम्मानित होने का अवसर मिलेगा । प्रतियोगिता में कार्यक्रम संयोजक शिक्षा संकाय की आचार्य  डॉ.रश्मि गोरे ,डॉ.सर्वेश मणि त्रिपाठी, प्रोफेसर मीत कमल ,डॉ.श्याम मिश्र व निर्णायक मंडल के सदस्य प्रो.डी.सी.श्रीवास्तव, डॉ.विन्दू सिंह, डॉ.रंजना यादव सहित सीएसजेएमयू  की आचार्या डॉ.रत्नर्तु मिश्रा, डॉ.स्नेह पांडेय, डॉ.श्रीप्रकाश‌ व प्रतिभागी विश्वविद्यालयों के  प्रतिनिधि आचार्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *