विधायक ने सभी को अबीर गुलाल लगाकर दी पर्व की बधाई
फतेहपुर, मो. शमशाद । कोराई मोड़ के पास स्थित एक मैरिज प्लान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी रहे। समारोह में अपना दल (एस) के सभी कार्यकर्ता व सजातीय लोगों ने विधायक को फूलों की होली और रंग गुलाल लगाकर बधाई दी। समारोह में फाग पार्टी द्वारा फाग का भी आयोजन किया गया। जिसमें बिंदकी विधायक ने सभी के बीच बैठकर आनंद लिया और होली के
![]() |
होली मिलन समारोह में भाग लेते बिंदकी विधायक जय कुमार सिंह जैकी। |
गीत गाए गए। एक दूसरे को फूलों की वर्षा और रंग गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया। बिंदकी विधायक श्री जैकी ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि मिलन समारोह करने से आपसी भाईचारा बढ़ता है। सभी लोग एक जगह इकट्ठा होकर आपस में बैठ कर त्योहार मनाने से आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ता है। इस मौके पर मैरिज लॉन संचालक प्रवीण पटेल, अरविंद वाजपेई, सुधीर त्रिपाठी पूर्व ब्लाक प्रमुख, पंकज त्रिपाठी, राम सजीवन कोरी, राकेश वर्मा एडवोकेट, सुशील मिश्रा एडवोकेट, हंसराज सिंह एडवोकेट, जुनैद, सईद भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment