गढ़चपा को सड़क क्रांति की सौगात
एक महीने में कार्य होगा शुरू
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के विकासखंड मानिकपुर के ग्राम पंचायत गढ़चपा के मजरा गाड़ाकछार अनुसूचित बस्ती के लोगों के लिए बरसात के दिनों में आवागमन किसी संघर्ष से कम नहीं था। ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य अनीता सिंह बघेल व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह बघेल उर्फ मिंटू सिंह ने पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल से संपर्क किया और सड़क निर्माण की मांग उठाई। जनता की परेशानियों को प्राथमिकता देते हुए पूर्व सांसद पटेल ने तुरंत पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया व उनके अथक प्रयासों से गढ़चपा से गाड़ाकछार संपर्क मार्ग के डामरीकरण की स्वीकृति मिल गई। अब एक माह के भीतर इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी व उनकी रोजमर्रा की जिंदगी आसान होगी।
![]() |
पूर्व सांसद को सम्मानित करते प्रधान प्रतिनिधि मिंटू सिंह |
सिर्फ एक सड़क ही नहीं, बल्कि गढ़चपा क्षेत्र में विकास की एक नई लहर दौड़ने वाली है। पूर्व सांसद के प्रयासों से कई अन्य संपर्क मार्गों को भी डामरीकरण की स्वीकृति मिल चुकी है। इनमें पतेरिया से बड़ाहार आदिवासी बस्ती (2 किमी), गढ़चपा से गाड़ाकछार अनुसूचित बस्ती (2 किमी), ककरहुली पुरवा से पहरतरा पुरवा (2 किमी) और लोहरा पुरवा से जरका पुरवा (500 मीटर) तक के मार्ग शामिल हैं। इस उपलब्धि से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल को विकास पुरुष बताते हुए जोरदार जयकारे लगाए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह बघेल ने कहा कि यह सिर्फ सड़क नहीं, बल्कि विकास की मजबूत नींव है। अब टूटी-फूटी पगडंडियां नहीं, बल्कि गांवों में विकास की सड़कें दौड़ेंगी व ग्रामीणों का जीवन और भी बेहतर होगा।
No comments:
Post a Comment