फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल के साथ एक पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को एक शिकायती पत्र सौंपकर उसके शौचालय के टैंक को तोड़कर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत करते हुए दबंगों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता रीता देवी पत्नी संतोष निवासी ग्राम अमिलिहापाल थाना हथगाम ने बताया कि वह किसान यूनियन की
![]() |
एसपी को शिकायती पत्र देने जाती पीड़िता। |
सक्रिय कार्यकर्ता व किसान है और अत्यंत गरीब परिवार से है। गांव के ही विपक्षी दबंग परसादी के परिवार ने उसके शौचालय के टैंक को तोड़ दिया और उसी जगह घर के सामने अपना दरवाजा जबरदस्ती लगा दिया है। इतना ही नहीं प्रतिदिन उसे धमकियां दी जा रही है कि यहां से चले जाओ नहीं तो यहां रहने नहीं देंगे। पीड़िता ने मामले की जांच कराकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के साथ ही अवैध कब्जे को हटाए जाने की गुहार लगाई है। इस मौके पर सूरजभान, हाकिम सिंह, संतोष कुमार, सोनेलाल भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment