चौकीदारों की बैठक में थानाध्यक्ष व तहसीलदार भी रहे मौजूद
खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । होली के त्योहार को लेकर पुलिस एवं प्रशासन पूरी तैयारी के साथ लगा हुआ है। त्योहार में किसी भी प्रकार की खलल न पड़े और त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो जाए, इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन अपनी सभी इकाइयों सक्रिय कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को तहसीलदार इवेंद्र कुमार की उपस्थिति में थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज ने चौकीदारों के साथ संवाद स्थापित किया और उन्हें उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया। होली के दिन रमजान के मौके पर शुक्रवार पड़ने के कारण पुलिस एवं प्रशासन विशेष रूप से सतर्कता भारत रहा है।
![]() |
थाने में चौकीदारों की बैठक लेते थानाध्यक्ष व साथ में तहसीलदार। |
शनिवार को थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें होलिका दहन से लेकर होली खेलने तक के कार्यक्रम में ड्यूटी लगाई गई और उन्हें पल-पल की खबर रखने और सूचना किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो तुरंत सूचना देने को कहा गया। यह भी बताया गया कि नाम गोपनीय रहेगा लेकिन अराजकतत्वों के बारे में हर हाल में जानकारी तुरंत दी जाए। तहसीलदार इवेंद्र कुमार एवं थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज ने चौकीदारों को उनके महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाई। चौकीदार अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त होते हैं। कहा गया कि चौकीदार सूचना के प्रमुख केंद्र है। आप पुलिस परिवार के जिम्मेदार एवं महत्वपूर्ण सदस्य हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने में योगदान देने पर चौकीदारों को सम्मानित किया जाएगा। तहसीलदार ने कहा कि आपकी जिम्मेदारी है कि सही जगह और सही समय पर होलिका दहन हो। रंग में भंग नहीं होने पाए। सूचना देने में देरी न की जाए। कवि एवं शायर शिवशरण बंधु हथगामी ने कहा कि चौकीदार पुलिस विभाग में रीढ़ की हड्डी हैं। वे अगर चाहें तो गांव में कोई भी अपराध नहीं हो सकता। चौकीदारों को और अधिक शक्तिशाली बनाने की जरूरत है। इस मौके पर लाठी, चक भुनगापुर, हकीम के दवाखाना के बगल में हथगाम, बसंतपुर, भट पुरवा आदि कुछ स्थानों पर होलिका दहन के संबंध में छोटी-छोटी प्रॉब्लम नोट की गईं। सीनियर सब इंस्पेक्टर विद्या प्रकाश सिंह, सब इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार, हेड मुहर्रिर सब इंस्पेक्टर बने रावेंद्र मिश्र, दीवान विनोद कुमार, चौकीदारों में रामबाबू, विनोद कुमार पोखीपुर, प्रेमपाल, दिनेश, फूलचंद, रघुराज, धर्मपाल, रामबाबू, राजाराम, सुखपाल, अमृतलाल, कल्लू, रामस्वरूप, जगरूप, राजाराम बंदीपुर, बलराम सिंह, विनोद कुमार संझिया, विनोद कुमार प्रयागदासपुर, रामसुमेर सिठौरा आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment