चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह राही के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम मऊ के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर विरोध जताया। किसानों का आरोप है कि सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर शांतिपूर्ण आंदोलनों को कुचल रही है। हरियाणा व पंजाब बॉर्डर पर 13 महीने से धरना दे रहे किसानों के तंबू हटाने और किसान नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। जिला महामंत्री अरुण कुमार
![]() |
ज्ञापन सौंपते भाकियू कार्यकर्ता |
पांडेय ने कहा कि सरकार किसानों की आवाज दबा रही है, जिससे किसानों में आक्रोश है। उन्होंने राष्ट्रपति से एमएसपी गारंटी कानून और अन्य मांगों पर न्याय दिलाने की अपील की। प्रदर्शन में मंडल सचिव रामकरण सिंह, प्रभारी नीलकंठ द्विवेदी, तहसील अध्यक्ष विनय त्रिपाठी, तीरथ सिंह फौजी, साधो प्रसाद, महिला किसान बुधरनिया संगीता समेत सैकड़ों किसान शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment