चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । भारतीय सिंधु सभा की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को विवेक आसवानी के प्रतिष्ठान पर हुई, जिसकी अध्यक्षता राजीव लखानी ने की। बैठक में सिंधी समाज के सबसे बड़े पर्व झूलेलाल जयंती-चेती चंद (आगामी 30 मार्च) की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। समाज के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस बार पर्व को और
अधिक धूमधाम से मनाने का संकल्प लिया। बैठक में साधु राम, श्याम लाल, कुक्कू, सुरेश, लेखराज, जैकी, किशोर, प्रदीप, मनोज, जॉनी, भावना और शायना समेत कई सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मिलकर तय किया कि इस बार जयंती पर विशेष शोभायात्रा, भजन संध्या और सामाजिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment