क्रांतिवीर गोपीनाथ की जंयती मनाई, सदैव याद किए जाएंगे - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, March 20, 2025

demo-image

क्रांतिवीर गोपीनाथ की जंयती मनाई, सदैव याद किए जाएंगे

कांग्रेस कार्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को क्रांतिवीर पंडित गोपीनाथ दनादन की जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार दुबे लालू ने कहा कि गोपीनाथ ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। जनपद के लोग उनकी गौरव गाथा को सदैव याद रखेंगे। उनसे प्रेरणा लेते हुए भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी पंडित गोपीनाथ ने कांग्रेस में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था, उनके किए गए कार्यों से हमें हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी। क्रांतिवीर पंडित गोपीनाथ दनादन महाराज शांति प्रिय, सरल स्वभाव व्यक्तित्व वाले, इस देश की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हम उनकी गौरव गाथा का अनुसरण करते हुए सदैव उनके द्वारा प्रशस्त किए गए मार्ग पर चलते रहेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अफसाना शाह ने कहा कि पंडित दनादन प्रथम पंक्ति के सेनानियों में एक थे जिनके घर में गांधी, सुभाष, आजाद जैसे क्रांतिकारी आए और रुके, क्रांतिकारियों से सलाह मशवरा कर आजादी की रणनीत बनाई। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा ने बताया कि पंडित गोपीनाथ दनादन सच्चे गांधीवादी विचारधारा के पोषक थे, उनके सपने का भारत बनाना हमारा परम लक्ष्य होना चाहिए।

20bp04
स्टेशन रोड स्थित कार्यालय में मौजूद कांग्रेस पदाधिकारी।

पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला ने कहा कि दनादन जनपद के प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने तिरंगे के नीचे रहकर आजादी हासिल की और आजीवन तिरंगे के सम्मान की रक्षा की और आजीवन कांग्रेस में रहे। कांग्रेस नेता संकटा प्रसाद त्रिपाठी व सन्तोष कुमार द्विवेदी ने कहा की दनादन को सच्ची श्रद्धांजलि जब हम सब लोग संकल्पित होकर उनके सपनों के भारत का निर्माण करें। इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश व राजबहादुर गुप्ता, सुमन शुक्ला, पीसीसी पवन देवी कोरी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान, महामंत्री सत्य प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, उपाध्यक्ष बी. लाल, महासचिव शिवबली सिंह, डॉ. केपी सेन, हरिश्चंद्र बाजपेई, राजेश गुप्ता वैश्य, सन्तोष कुमार द्विवेदी, प्रिया द्विवेदी, नाथूराम सेन, धीरेंद्र पांडे धीरू, शब्बीर सौदागर, सुखदेव गांधी, इस्लाम भाई, हरवंश रजौली, जहांगीर खान, अशरफ उल्ला रम्पा, अम्बिका प्रसाद सिंह खेंगर, जितेन्द्र गौरव रावत, शिवाकांत मिश्रा, रमेश चंद गुप्ता, रेनू शर्मा, रामपाल अवस्थी, कादिर अली, वारिस अली, श्रीवास भरखारी आदि कांग्रेसजनों ने जयंती कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ. संजय द्विवेदी ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *