संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए तैयार करें माइक्रो प्लान - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, March 20, 2025

demo-image

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए तैयार करें माइक्रो प्लान

पहली अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा अभियान

बांदा, के एस दुबे । पहली अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचालित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान का माइक्रो प्लान 28 मार्च तक तैयार किया जाए और मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराया जाए। यह निर्देश बैठक के दौरान जिलाधिकारी जे. रीभा ने अधिकारियों को दिए। डीएम ने कहा कि संचारी रोंगो तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिये कि दस्तक अभियान के तहत आशा व आंगनबाडी संयुक्त रूप से 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक घर-घर भ्रमण करते हुए लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के साथ सैम व मैम बच्चों को चिन्हत करने के साथ क्षय रोग, कुष्ठ

20bp05
बैठक को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा

रोग, फाइलेरिया एवं बुखार से पीडित लोगों को भी चिन्हीकरण करें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान व सचिव के सहयोग से तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड सदस्यों का सहयोग लेकर माइक्रोप्लान तैयार करें। उन्होंने नाले एवं नालियों को सफाई, फाॅगिंग, एन्टीलाॅरवा का छिडकाॅव कराये जाने तथा शुद्ध पेयजल की उपलब्धता कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें व कार्यवाही समय से की जाए। उन्होंने हाइरिस्क क्षेत्रों व मलिन बस्तियों में संचारी रोग नियंत्रण हेतु विशेष व्यवस्था किये जाने, नाले-नालियों को सफाई, फाॅगिंग, एन्टीलाॅरवा का छिडकाॅव कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आगामी गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए हीटवेब से बचाव के लिए उपाय किये जाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ समुचित पेयजल की उपलब्धता एवं स्वच्छता पर ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि संचारी रोंगो तथा दिमागी बुखार से
20bp06
मौजूद अधिकारीगण

सम्बन्धित रोगथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों हेतु विभिन्न विभागों के बीच समन्वय के लिए नोडल विभाग का कार्य करेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि संचारी रोग से बचाव के लिए उपायों का बृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करायें एवं लोंगो को संचारी रोग के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि संचारी रोगों के सम्बन्ध में आशा, एएनएम एवं आंगनबाडी द्वारा किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभावी रूप से कार्यक्रम को सम्पादित कराएं। डीएम ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि संचारी रोंगो से बचाव के लिए गौशालाओं की साफ-सफाई रखी जाए। सुअर पालकों के द्वारा बाडों की साफ-सफाई व उनको बाडों में बन्द रखने की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिजेन्द्र सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *