बांदा, के एस दुबे । सिटी मांडल चाइल्ड स्कूल फतेहगंज के बच्चों को बस के द्वारा जानकी कुण्ड, गणेश बाग, सती अनुसुइया, कामता नाथ मन्दिर आदि कई स्थानों पर भ्रमण कराया गया। बच्चों को हर जगह की विशेषताओं के बारे में बताया। इस दौरान केशव पटेल अपने समस्त स्टाप क्रष्ण कुमार पाठक, अंकित गुप्ता, व मिस शालिनी गुप्ता, रागनी
![]() |
शैक्षिक भ्रमण के दौरान मौजूद बच्चे व शिक्षक। |
गुप्ता, शिवानी गुप्ता, खुशी गुप्ता, शिवानी गर्ग, स्वेता गुप्ता आदि के साथ सभी स्थानो में बच्चों के साथ मौजूद रहे और उन्हें विभिन्न जानकारियां दीं।
No comments:
Post a Comment