भारत को टीबी मुक्त करना हम सभी का लक्ष्य : सीएमओ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 3, 2025

भारत को टीबी मुक्त करना हम सभी का लक्ष्य : सीएमओ

प्राध्यापकों व छात्राओं को दिलाई टीबी मुक्त भारत की शपथ

महिला महाविद्यालय में टीबी, जल संरक्षण रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय की मीडिया एवं छायांकन समिति के अलावा इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन सक्सेना की अध्यक्षता में 100 दिवसीय टीबी सघन अभियान के तहत टीबी मुक्त भारत पर जागरूकता कार्यक्रम, जल संरक्षण जागरूकता एवं रक्तदान से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम व छात्राओं को चिकनपॉक्स से बचाव हेतु औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव नयन गिरि रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि भारत को टीबी मुक्त करके हमें एक सुदृढ़ भारत की परिकल्पना को साकार करना है। उन्होंने सभी प्राध्यापकों एवं छात्राओं को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के विशिष्ट

छात्राओं को होम्योपैथिक दवा देते सीएमओ डा. राजीव नयन गिरि।

अतिथि रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि हमें जल का संरक्षण करना होगा अन्यथा हम सबके सामने एक भयंकर संकट उत्पन्न हो जाएगा। 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन सघन अभियान पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 7 दिसंबर 2024 से चलाया जा रहा है। उन्होंने टीबी उन्मूलन हेतु निःक्षय मित्र बनने के लिए प्राध्यापकों-छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने रक्तदान के लिए भी आगे आने का आवाह्न किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रोफेसर गुलशन सक्सेना ने होम्योपैथिक दवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला और टीबी मरीज को गोद लेने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य टीम को आश्वस्त किया। साथ ही रक्तदान का भी प्रण लिया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव अजीत सिंह भी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी और प्राचार्य के नेतृत्व में छात्राओं को चिकनपॉक्स की होम्योपैथिक औषधि का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर प्रशांत द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages