अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करें, वादकारियों के लिए सरलता रखें - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, March 7, 2025

अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करें, वादकारियों के लिए सरलता रखें

हार्पर क्लब सभागार में आयोजित हुआ अधिवक्ता संघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

जिला जज ने ग्रहण कराई शपथ, बार-बेंच में सामंजस्य बनाकर रखने की बात कही

बांदा, के एस दुबे । हार्पर क्लब में शुक्रवार को अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ। मुख्य अतिथि जिला जज डॉ. बब्बू सारंग ने शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने कहा कि वादकारियों के लिए सरलता रखें और अधिवक्ता हितों की रक्षा करें। कहा कि बार और बेंच के बीच सामंजस्य होना बहुत ही जरूरी है। मुख्य अतिथि जिला जज डॉ. बब्बू सारंग ने संघ के अध्यक्ष द्वारिकेश सिंह यादव मंडेला, महासचिव मनोज निगम लाला व अन्य सभी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर न्याय पालिका के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई, जिनमें प्रमुख रूप से जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, बार काउंसिल सदस्य पूर्व अध्यक्ष परेश मिश्र, सांसद कृष्णा देवी

संघ पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराते अध्यक्ष द्वारिकेश सिंह यादव मंडेला।

पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव, डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल, बबेय नगर पंचायत चेयरमैन विवेकानंद गुप्ता, संघ्ज्ञ की एल्डर कमेटी के चेयरमैन अशोक अवस्थी आदि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और बार व बेंच के बीच आपसी समन्वय और गरिमा के महत्वव्को रेखांकित किया। संघ के अध्यक्ष द्वारिकेश सिंह यादव मंडेला ने अपने उद्बोधन में कहा कि उनका कार्यकाल अधिवक्तओं के हितों की रक्षा और वादकारियों के लिए सरल कार्यविधि का वातावरण बनाने के लिए समर्पित रहेगा। महासचिव मनोज निगम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने सभी सम्मानित अतिथियो व उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का सफल संचालन रोहित सिन्हा ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages