कानपुर, प्रदीप शर्मा - भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर सोमवार को सांसद रमेश अवस्थी, विधायक महेश त्रिवेदी व दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने किदवई नगर में गोवर्धन पुरवा बस्ती में बाबा साहब डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डॉ अंबेडकर के विचारों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान के बारे में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में बताया। इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि पंच तीर्थ बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डॉ. आंबेडकर के योगदान को
सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करने वाला बताया। इसी तरह एमएलसी अरुण पाठक ने ओईएफ गेट , राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी ने ओमपुरवा ,अनीता गुप्ता ने धरीपुरवा, रघुनंदन भदौरिया ने बुद्ध चौक में डॉ अंबेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम बहादुर यादव, विनोद मिश्रा, जसविंदर सिंह, वीरेंद्र दिवाकर, मनीष त्रिपाठी, नरेश कठेरिया, गणेश शुक्ला,अर्जुन बेरिया, शिवपूजन, राजन चौहान, वंदना गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment