गर्भवती महिलाओं की जांच के बाद एमसीपी कार्ड में किया जाए दर्ज
डीएम ने अतर्रा सीएचसी ओर आयुर्वेद महाविद्यालय का किया निरीक्षण
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा, राजकीय कृषि क्षेत्र माॅडल फार्म अतर्रा और राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय अतर्रा का निरीक्षण किया। सीएचसी के निरीक्षण के दौरान डीएम ने जनरल वार्ड, औषधि भण्डारण कक्ष, पैथालाॅजी, महिला वार्ड, एनबीएसयू, लेवर रूम आदि देखा। मरीजों से दवा मिलने के बारे में पूछा। उन्होंने नर्स से गर्भवती महिलाओं की जांच व एचआरपी रजिस्टर बनाये जाने के बारे में जानकारी ली। रजिस्टर और अभिलेख तैयार न करने पर जवाब तलब किया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरबिन्द कुमार को निर्देशित किया कि सभी गर्भवती महिलाओं की जांच करते हुए रिपोर्ट एमसीपी कार्ड में अवश्य अंकित किया जाए, उनका वजन एवं अन्य जांचे भी की जाए। एचआरपी रजिस्टर में तत्काल अंकन भी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल के गेट पर बन्द पडे शौचालय को तत्काल संचालित कराये जाने एवं पैथालाॅजी में किये जाने वाली जांच के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
![]() |
निरीक्षण के दौरान पूछतांछ करतीं डीएम जे. रीभा। |
जिलाधिकारी ने राजकीय कृषि क्षेत्र माॅडल फार्म का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा भवन का कार्य अभी तक पूर्ण न किये जाने तथा गुणवत्ता में प्रथम दृष्टया कमी पाये जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण की गयी गौशाला, भूसा भण्डारण केन्द्र व यान्त्रिकीशाला का निरीक्षण करते हुए अवशेष कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण कराये जाने के निर्देश मौके पर उपस्थित सीएनडीएस के अभियंता को दिये। उन्होंने गौशाला में पानी की टंकी बनाये जाने के साथ सभी अवशेष कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाने एवं प्रवेश द्वार का भी निर्माण कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपनिदेेशक कृषि को निर्देशित किया कि अवशेष कार्यों के सम्बन्ध में पूर्ण लिखित रिपोर्ट सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को देते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करायें। उन्होंने राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, अतर्रा के निर्माणाधीन ऑडीटोरियम हाल का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य में प्रगति धीमी होने पर कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा निर्माण कार्य के अवशेष कार्यों को मैनपावर बढाते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को दिये। उन्होंनेे महाविद्यालय में स्थापित की गयी एक लिफ्ट जो ठीक से संचालित नही हो रही है, उसको ठीक कराकर संचालित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आडीटोरियम के साथ अवशेष अन्य हास्टल व आवास के कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करायें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अतर्रा राहुल द्विवेदी, उप निदेशक कृषि विजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment