कैंप में यात्रियों को दी हज संबंधी जानकारी - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Sunday, April 13, 2025

demo-image

कैंप में यात्रियों को दी हज संबंधी जानकारी

अरकानों को समझकर पूरा करें, तभी होगा हज : शारिक

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के आबूनगर स्थित रज्जन मैरिज हाल में हज कमेटी के सौजन्य से हज तरबियत कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से हज ट्रेनर अलहाज शारिक अल्वी ने हज-2025 में जाने वाले हाजियों को हज संबंधी जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि अलहाज शारिक अल्वी ने संबोधन में बताया कि जो लोग हज में जायेंगे वे कोई अरकान न छूटने पाये और जो भी किये जाने वाले अरकानों को अच्छी तरह से समझ कर पूरा करें तभी आपका हज माना जायेगा। इसी तरह से हज ट्रेनर ने बताया कि वहां पर किस तरह से यहां से वहां जाना है उसी तरह

2
कैंप में प्रशिक्षण लेते हज यात्री।

आप लोग अरकान को पूरा करें और यह भी बताया कि मदीने व मक्का में चालीस दिन रहकर अपने अरकान को पूरा करें। फालतू समय व्यर्थ न करें। आगे बताया कि ऐहराम को कैसे बांधा जाये और हज के अरकान को कैसे अदा सही से किया जाये। औकात हज कैसे गुजारा जाये। इसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। पूरे जिले से विभिन्न स्थानों से पूरूष एवं स्त्रियों ने इस तरबियत कैम्प में शामिल रहीं। हज तरबियत कैम्प के आयोजन करने में मुख्य रूप से संयोजक आरिफ अख्तर, हाजी इलियास, हाजी मोहम्मद सलीम अनवर, गुलाम सरवर, अब्दुल वहाब, हाजी अफसर ने आयोजन को सम्पन्न कराया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *