एसडीएम के जरिए सीएम को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर, मो. शमशाद । किसानों एवं युवाओं के साथ-साथ आमजनमानस की समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी पार्टी मुखर हो गई। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर एसडीएम के जरिए मुख्यमंत्री को सात सूत्रीय ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। पार्टी के जिलाध्यक्ष राम किशोर सिंह की अगुवई में पदाधिकारी व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए सीएम को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर बताया कि छुट्टा पशुओं के निराकरण हेतु सरकार द्वारा अतिरिक्त धन प्रशासन को मुहैया कराया गया लेकिन धरातल पर स्थिति नहीं बदली है। किसान आज भी परेशान है। समस्या की गंभीरता को देखते हुए त्वरित समाधान
![]() |
कलेक्ट्रेट में एसडीएम को ज्ञापन सौंपते पार्टी पदाधिकारी। |
किया जाए। सभी बेरोजगार युवाओं को सरकारी व अर्द्ध सरकारी या प्राइवेट नौकरी की व्यवस्था की जाए, सभी राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल की जाए, प्रदेश के सभी संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को स्थाई किया जाए, सभी ग्राम पंचायतों में गरीब व पात्र व्यक्तियों को सरकारी आवास का लाभ दिलाया जाए, गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक चौराहे पर शीतल जल की व्यवस्था करवाई जाए, अघोषित विद्युत कटौती की समस्या से जनपदवासियों को राहत दिलाई जाए। इस मौके पर शिवनारायण सिंह, प्रभु दयाल, एके सिंह, सत्येन्द्र सिंह, सरोज देवी, राम प्रताप सिंह सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment