मऊ ब्लॉक बना शिक्षा का मॉडल
मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शिक्षा का दीप जलाने और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य देने को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय चाचोखर में स्कूल चलो अभियान में वार्षिकोत्सव, प्रवेशोत्सव एवं अभिभावक संगोष्ठी की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कृष्ण दत्त पांडेय रहे, जिन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए बच्चों को निःशुल्क पुस्तकें वितरित कीं। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आलोक गर्ग शामिल हुए। साथ ही, जिला कोषाध्यक्ष हरिशंकर त्रिपाठी एवं ग्राम प्रधान कोटवा माफी प्रभात पांडेय विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी, जब उन्हें स्कूल बैग व किताबें दी गईं। बीईओ ने अपने
![]() |
कार्यक्रम में संबोधन करते मुख्य अतिथि बीईओ |
संबोधन में कहा कि शिक्षा सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होती, यह बच्चों के चरित्र निर्माण व आत्मनिर्भरता का आधार भी होती है। आगे बताया कि ब्लॉक मऊ ने डिजिटल उपस्थिति व छात्र उपस्थिति में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जो यहां के शिक्षकों की मेहनत का प्रमाण है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, सहयोगी शिक्षक सुनील प्रताप सिंह, संजय बाबू, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक मऊ के अध्यक्ष वीरभान सिंह, ब्लॉक मंत्री शारर्तेंदु शुक्ला, ब्लॉक उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, ब्लॉक प्रवक्ता अजय सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संकल्प पांडेय (जिला प्रवक्ता, प्राथमिक विद्यालय चाचोखर) ने किया।
No comments:
Post a Comment