रेडक्रास चेयरमैन ने वृद्धाश्रम में लगाया स्वास्थ्य शिविर - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Monday, April 14, 2025

demo-image

रेडक्रास चेयरमैन ने वृद्धाश्रम में लगाया स्वास्थ्य शिविर

बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने मवइया स्थित समाज कल्याण विभाग के संचालित वृद्धाश्रम में निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

7
वृद्धाश्रम में मरीजों का परीक्षण करते रेडक्रास चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव।

शिविर में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उनकी बीमारियों के निवारण हेतु होम्योपैथिक औषधियां दी। साथ ही सभी को पाचनशक्ति वर्धक, शक्तिवर्धक सीरप दिए। अधिकांश वृद्धजन खांसी, जोड़ों के दर्द, पाचन, कमजोरी से ग्रसित थे तत्पश्चात डॉ अनुराग व अन्य आजीवन सदस्यों ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के सलाहकार संजय श्रीवास्तव, आजीवन सदस्य सर्वेश गुप्ता, अभिनव श्रीवास्तव, शहनूर आलम, वार्डेन नीतू वर्मा, अशोक यादव उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *