खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में हाल ही में आयोजित वार्षिक परीक्षा परिणाम में बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा पासवान और चेयरमैन गीता सिंह ने शील्ड प्रदान कर बच्चों को सम्मानित किया। शील्ड प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा।
![]() |
कार्यक्रम में भाग लेते अतिथिगण। |
प्रधानाचार्य राजकपूर सिंह व प्रबंधक राकेश कुमार त्रिवेदी ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, और मेहनत व समर्पण से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। बच्चों को प्रेरित करते हुए उन्होंने यह भी बताया कि सफलता के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक है। इस आयोजन ने विद्यार्थियों में एक नई ऊर्जा का संचार किया और उन्हें अपनी आगे की पढ़ाई में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ब्रजमोहन पांडेय, अजय त्रिपाठी, दीपक, आदर्श मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment