पूर्व सैनिकों की शिकायतों का करें त्वरित निस्तारण : एडीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 21, 2024

पूर्व सैनिकों की शिकायतों का करें त्वरित निस्तारण : एडीएम

पूर्व प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की प्रगति से कराया अवगत 

फतेहपुर, मो. शमशाद । कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में सोमवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अ0प्रा0 कर्नल दिनेश कुमार शर्मा ने भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा संबंधी, बैंक ऋण, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सीय, आर्थिक सहायता से संबंधित समस्याओं के पूर्व सैनिकों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की प्रगति से  एडीएम एवं

बैठक में भाग लेते एडीएम वि0/रा0 व अन्य।

पूर्व सैनिकों को अवगत कराया तत्पश्चात पूर्व सैनिकों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को एडीएम ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करने हेतु प्रेषित करते हुए तत्काल निस्तारण करने का आदेश दिया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी बिंदकी, डिप्टी सीएमओ, कोषाधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी, जिला लीड बैंक मैनेजर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, हथगाम, खण्ड विकास अधिकारी, खजुहा, जिला सैनिक बंधु सदस्य सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages