चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 के आदेश पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी चक्रपाणि त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक शम्भू दयाल मौर्य की देखरेख में श्रीमंत देवराज क्रिएशन कानपुर की नुक्कड़ नाटक टीम ने दरोगा आशुतोष सिंह भदौरिया की अगुवाई में बरगढ़ रोड तिराहा, भौंरी, थाना रैपुरा, चौकी सरैंया कस्बा, बैंक के पास नुक्कड़ नाटक हुआ।
![]() |
| जागरूक करते कलाकार। |
इस दौरान नुक्कड़ नाटक टीम के कलाकारों ने आम जनता को आपातकाल की स्थिति में त्वरित सहायता को डायल 112 पर कॉल करने को जागरुक किया। वहीं विभिन्न प्रकार के नाटक पेश किये। यदि किसी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना होती है तो तत्काल उसे अस्पताल भेजें। न कि वीडियो बनायें या फिर 112 डायल करें। किसी कार्यालय में महिला के साथ उच्चाधिकारी उत्पीड़न करें तो 112 डायल करें। घर में पति महिला के साथ मारपीट करे तो इस स्थिति में तत्काल 112 डायल करें।


No comments:
Post a Comment