मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ राजकमल की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक मऊ विनोद कुमार राय की अगुवाई में पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर मोटरबाइक चोरी का खुलासा कर चोर को बाइक समेत गिरफ्तार किया। ज्ञात है कि विजय कुमार पुत्र रामकिशन परदवां ने मऊ थाने में सूचना दी कि रविवार देर रात घर के बाहर से अज्ञात चोर
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में चोर। |
उनकी मोटरबाइक यूपी-96डीई 9853 चुरा ले गये हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मऊ ने चोर की गिरफ्तारी के निर्देश दिये। दरोगा अनूप कुमार शुक्ला की टीम ने सोमवार को पूर्वान्ह 11.10 बजे भइयन पुत्र सीताराम मल्हीपुर सरांय अकिल जिला कौशाम्बी को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया। बाइक बरामदगी के आधार पर धारायें बढाई गईं। टीम में दरोगा अनूप कुमार शुक्ला, दरोगा हरीशंकर राम व सिपाही ब्रजेन्द्र राय शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment