चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण व बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान में पुलिस ने तीन लोगों को 20 लीटर महुआ व 19 क्वार्टर देशी शराब समेत दबोचा है। रविवार को मानिकपुर थाने के दरोगा रामआधार सिंह ने सिपाही अजीजुद्दीन के साथ जंगली कोल पुत्र स्व दयाराम कोल सहकत मजरा कोटा कंदैला को 15 लीटर महुआ शराब समेत गिरफ्तार किया।
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में आरोपी। |
इसी क्रम में सरधुवा थाने के दरोगा अरविन्द कुमार पाण्डेय ने सिपाही नरेन्द्र कुमार के साथ दयासागर आरख पुत्र गोकुल आरख ब्यौहरा को पांच लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। चैकी प्रभारी खण्डेहा विनय विक्रम सिंह ने सिपाही मनीष यादव के साथ जयनारायण सिंह पुत्र शिवप्रताप सिंह मवई खुर्द मऊ को 19 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।


No comments:
Post a Comment