पहलवानों के बीच हुआ कांटे का मुकाबला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 20, 2024

पहलवानों के बीच हुआ कांटे का मुकाबला

विजेता हुए सम्मानित

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ के खंडेहा गांव में दशकों पुरानी परंपरानुसार विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दो दिवसीय दंगल के पहले दिन पहलवानों ने शानदार कुश्ती प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। रविवार को दंगल का शुभारंभ समिति प्रबंधक अरुणेंद्र सिंह ने बजरंग बली की बेदी में नारियल व पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने झांसी के नितिन सिंह व आगरा के विवेक पहलवान का हाथ मिलाकर कुश्ती की शुरुआत कराई। इस दौरान युवा नेता ज्ञान सिंह ने महिला पहलवान चांदनी भोपाल और गुनगुन कटनी का हाथ मिलाकर दूसरी कुश्ती की शुरुआत की। पहले मुकाबले में झांसी के नितिन और गुनगुन के बीच हुई कुश्ती में गुनगुन विजेता रहीं।

 कुश्ती देखते दर्शक।

दंगल में फतेहपुर के विनोद पहलवान, बांदा के सहादेव, चकवा के संतलाल, महुवा गांव के विवेक, घाटमपुर के विजय, खंडेहा के छेद्द, गिरवां के राजकिशोर, पन्ना के मुकेश और चित्रकूट के मदनलाल जैसे कई नामी पहलवानों ने शानदार कुश्तियां की। आयोजन में मानिकपुर के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, समाजसेवी रामबहोरी केशरवानी, नेता राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, राजेंद्र बलुवा, अनिल कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य राजेश सिंह, संतोष सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अंकुर सिंह, नीरज सिंह, अम्बुज सिंह, अजीत सिंह, अर्जुन सिंह, रामस्वरूप सिंह समेत आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages