चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस लाइन स्थित शदीह स्मारक पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने शहीद पुलिस जवानों को याद किया। उप्र में ड्यूटी दौरान सितम्बर 2023 से अगस्त 2024 तक शहीद हुये पुलिस जवानों के नामों व उनकी वीर गाथाओं को पढ़कर सुनाया। सोमवार को शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर सभी शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी। मौजूद अधिकारी/कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। सेरेमोनियल गार्द से शहीद पुलिस जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद पुलिस जवानों को दो
![]() |
| शहीदों को श्रद्धांजलि देते एसपी। |
मिनट का मौन धारण कर शोक सलामी दी गयी। इस मौके पर जिले में शहीद जवानों के परिजनों को बुलाया गया था। 2009 में राजापुर में मुठभेड़ में शहीद हुये सिपाही स्व इकबालुद्दीन की धर्मपत्नी व उसी मुठभेड़ में शहीद हुये सिपाही स्व वीर सिंह के पुत्र को एसपी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, सीओ सिटी राज कमल, सीओ मऊ जयकरन सिंह, सीओ लाइन यामीन अहमद, सीओ प्रशिक्षु फहद अली, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, प्रतिसार निरीक्षक कन्ट्रोल रूम रविन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment