चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कर्वी कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा है। बनवारीपुर गांव के कुलदीप पुत्र कमलेश अपने दोस्त नीरज के साथ मोटरबाइक से रेहुटिया अपनी बुआ के घर जा रहा था। एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दी।
![]() |
| मर्चरी में बैठे मृतक के परिजन। |
इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने कुलदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं नीरज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद कुलदीप के परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। कर्वी कोतवाल उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। दोषी वाहन चालक की तलाश में पुलिस टीम जुटी है। स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा दुख जताया है। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता बताई है।


No comments:
Post a Comment