सड़क हादसे में मां की मौत, बेटा घायल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 21, 2024

सड़क हादसे में मां की मौत, बेटा घायल

 बेटे के साथ शुगर की दवा लेने जा रही थी मां 

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मानिकपुर के पास सड़क हादसे में मां-बेटे की बाइक सामने आये जानवर से टकराकर गिर गई। हादसे में मां गोमती पांडेय (55) की मृत्यु हो गई। वहीं बेटा अंकित पांडेय (35) गंभीर घायल हो गया। मप्र सतना जिले के जैतवारा बेरहना के अंकित पांडेय अपनी मां के साथ शुगर की दवा लेने मानिकपुर आ रहे थे। सवेरे साढ़े दस बजे, गंतव्य से मात्र पांच किमी दूर थे, अचानक सामने एक जानवर आ गया। इसके परिणामस्वरूप

 रोते-बिलखते परिजन।

बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने गोमती पांडेय को मृत घोषित कर दिया। अंकित पांडेय का इलाज जारी है। घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा है। मृतका गोमती पांडेय अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड़ गई है। स्थानीय प्रशासन ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages