ग्रापए की नगर कमेटी का समारोहपूर्वक हुआ गठन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 20, 2024

ग्रापए की नगर कमेटी का समारोहपूर्वक हुआ गठन

जिलाध्यक्ष ने नगर कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारी व सदस्यों को दिलाई शपथ

फतेहपुर, मो. शमशाद । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नगर कमेटी का गठन समारोहपूर्वक जिला कार्यालय रुद्र सदन खंभापुर सथरियांव रोड पर हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी व संचालन वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह गौतम ने किया। गठन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मौजूद प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह ने गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश स्तरीय संगठन है जिनके हजारों की संख्या में पदाधिकारी लगभग सभी जिलों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठन की मर्यादा को बचाते हुए पत्रकारिता को पत्रकार बनकर ही सभी लोगों को काम करना चाहिए। जिलाध्यक्ष ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर गठन समारोह कार्यक्रम में

नगर कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारी।

नवनिर्वाचित नगर कमेटी के अध्यक्ष आशीष सिंह चंदेल को बधाई देते हुए कमेटी के संरक्षक प्रवेश कुमार सिंह, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विमलेश कुमार गुप्ता, अखिलेश सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज शुक्ला, महामंत्री प्रवीण कुमार, ऋषभ पांडे, वरिष्ठ मंत्री नितेश कुमार शुक्ला, मंत्री जावेद, अवनीश श्रीवास्तव, शिवकुमार, रोहित अग्रहरि, जय कुमार कुशवाहा, संदीप कुमार, अमित कुमार को माला पहनाकर कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलाई। जिलाध्यक्ष कुमुद तिवारी ने पत्रकार हित में चर्चा करते हुए संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को विश्वास दिलाया कि किसी पत्रकार साथी के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों की लड़ाई में प्रदेश स्तर के लोग शामिल होंगे। महामंत्री सुजान सिंह गौतम ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार संगठन से जुड़े जिला व नगर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों के उत्पीड़न को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी, महामंत्री सुशील त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष जयपाल सिंह समेत एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages