कानपुर, संवाददाता - केशव मधुवन सेवा समिति, केशव नगर द्वारा आज दिनांक 19/10/2024 दिन शनिवार को निशुल्क मेंहदी शिविर का आयोजन केशव मधुवन वाटिका में किया गया जिसमे सैकड़ों महिलाओं ने निःशुल्क मेंहदी लगवाई। आज दोपहर 12 बजे से मेंहदी लगना प्रारंभ हुई थी जो सायं 7 बजे भी कई महिलाएं मेंहदी लगवाने की कतार
में थी। महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि विगत 10 वर्षों से समिति के द्वारा निःशुल्क मेंहदी शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य है आपसी समरसता, खुशियों को समूह में मनाना और समाज में ऊंच नीच की भावना को समाप्त करना है। आज के निःशुल्क मेंहदी शिविर में प्रमुख रूप से राजेश्वरी दुबे, रेनू अवस्थी, मोहिनी बाजपेई, मीरा त्रिपाठी, सीमा शुक्ला, विनीता दीक्षित, लक्ष्मी, आशी, मन्नत, आदि उपस्थित रही।


No comments:
Post a Comment