बबेरू के महर्षि कन्या इंटर कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बबेरू, के एस दुबे । कस्बे के महर्षि कन्या इंटर कालेज मे महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन ,के महत्व को समझाते हुए छात्राओ को जागरूक किया गया। कस्बे के महर्षि कन्या इंटर कालेज मे आयोजित महिला मिशन शक्ति के तहत सीओ सौरभ सिह कोतवाली प्रभारी बलराम सिह ने छात्राओ को सम्बोधित करते हुये बताया शासन द्वारा चलाए गए विभिन्न हेल्प लाइन नंबर, जैसे आपात कालीन सेवा 112, महिला पावर लाइन नंबर 1090, स्वास्थ्य सेवा 102, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, आदि से अवगत कराया । वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध से संबंधित उनसे बचने के बारे में जानकारी दी साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 से अवगत कराया। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।उनसे उनकी समस्याएं पूछीं गईं
![]() |
| बबेरू में कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते पुलिस कर्मी और मौजूद छात्राएं |
। महिला पुलिस दीप्ती चतुवेदी ने छात्राओ को सरकार की कल्याणकारी योजनाएं के बारे मे बताया। इस मौके पर प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव रामजीत साहू विवेक गुप्ता प्रमिला शर्मा रामानुज अभिषेक सिंह निरालाजी प्रान्सू उप निरीक्षक देवीदीन कस्बा इंचार्ज कौशल सिह सहित महिला कांस्टेबल व पुलिस मौजूद रहे। इसी तरह तिंदवारी क्षेत्र के अमर ज्योति इंटर कॉलेज मुगुस में महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के फेज पांच के तहत नारीसुरक्षा ,नारीसम्मान ,नारीस्वावलंबन ,के महत्व को समझाते हुए बालिकाओं को जागरूक किया गया। शासन द्वारा चलाए
![]() |
| तिंदवारी में कार्यक्रम के दौरान मौजूद छात्राएं |
गए विभिन्न हेल्प लाइन नंबर, जैसे आपात कालीन सेवा 112, महिला पावर लाइन नंबर 1090, स्वास्थ्य सेवा 102, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, आदि से अवगत कराया । वर्तमान में हो रहे साइबर अपराध से संबंधित उनसे बचने के बारे में जानकारी दी साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 से अवगत कराया। राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।उनसे उनकी समस्याएं पूछीं गईं । इस मौके पर चौकी इंचार्ज सुधीर सिंह उप निरीक्षक रोशनी सेंगर महिला आरक्षी प्रियंका पांडे सिपाही मोहित शिवहरे प्रशांत कुमार मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment