टाक-शो में छात्राओं से सवाल कर दिए जवाब - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 19, 2024

टाक-शो में छात्राओं से सवाल कर दिए जवाब

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को दी गईं तमाम जानकारियां

बांदा, के एस दुबे । शनिवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति के तहत महिला कल्याण विभाग की ओर से टाकशो विद आयडल्स गतिविधि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी महिलाओं के साथ राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी आकांक्षाओं के अनुरूप जानकारी लेने के लिए प्रश्न किये गये, विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी महिलाओं द्वारा छात्राओं द्वारा पूंछे गये सवालों को जवाब दिया गया, जैसे बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, कैरियर, बालक-बालिकाओं के बीच भेदभाव आदि विषयों पर छात्राओं को विशेष जानकारी मिली, जो कि उनके भविष्य के लिए बहुत लाभप्रद होगी।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद छात्राएं व अतिथि

टॉकशो विद आइडल्स गतिविधि की मुख्य अतिथि मालती बासू, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद रहीं, उनके अतिरिक्त साहित्यकार छाया सिंह, डॉ. वंदना कुमारी, एसोसिएट डीन सीओसीएस, डॉ. लक्ष्मी त्रिपाठी, एडवोकेट, महिला थाना की उप निरीक्षक स्नेहा सिंह, डॉ. कंचन सिंह, चिकित्सक, ज्योत्सना पुरवार, सामाजिक कार्यकत्री, दीपाली गुप्ता, प्राचार्य, राजकीय महिला डिग्री कालेज, डॉ. सबीहा रहमानी, चिकित्सक व सामाजिक कार्यकत्री, असिटेंट प्रोफेसर डॉ. बन्दना कुमारी, डॉ. जयन्ती सिंह, सपना सिंह, नीतू सिंह आदि उपस्थित रहे। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत ऐसे कार्यकमों के आयोजनों से बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, जिज्ञासा तथा जीवन में आगे बढने की प्रेरणा व आत्मविश्वास का संचार होगा, साथ ही जनमानस में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच भी विकसित होगी और बालिकाओं के निर्णय लेने की क्षमता भी विकसित होगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages