सड़क पर विचरण करने को मजबूर गोवंश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 19, 2024

सड़क पर विचरण करने को मजबूर गोवंश

विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति ने देखा गौवंशों का हाल

बांदा, के एस दुबे । विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने भ्रमण के दौरान देखा कि ग्राम पंचायत महोखर में सड़क पर सैकड़ो गोवंशों का झुंड बैठा हुआ है। तिंदवारी हाइवे किनारे पड़ता है। गौ रक्षा समिति जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कई बार अवगत कराने के बाद भी क्षेत्रीय गौशाला में गोवंशों को संरक्षित नहीं कराया जा रहा सिर्फ गोवंशों के नाम पर धन लूटा जा रहा है। तिंदवारी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेरही माफी में संचालित अस्थाई गौशाला में देखा गया कि लगभग 5:30 बजे गौशाला में बाहर ताला लटका हुआ था

इस तरह सड़क पर बैठने को मजबूर गोवंश

कोई भी कर्मचारी नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में गौशाला में एक भी कर्मचारी नहीं रहते और वहां पर देखा गया कि नहीं गोवंशों को शाम को भोजन दिया जाता है। तिंदवारी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंगुस में संचालित अस्थाई गौशाला में दो गोवंश बीमार मिले। गौशाला में पानी गंदा मिला पानी की टंकी में कीड़े थे। गौशाला में सिर्फ एक ही खाने की चरहि ही बनी हुई थी। जिम्मेदार अधिकारी बेजुबान गोवंशों के प्रति कब और कितने समय के बाद ध्यान दिया जाएगा या खाने पीने की व्यवस्था किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages