दीवार किनारे मिट्टी भरते समय हुआ हादसा
मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव में मिट्टी भरते समय दीवार गिरने से ननकी देवी (60) की मौत हो गई। ये हादसा रविवार को हुआ। बताया गया कि ननकी अपने घर के बाहर कच्ची दीवार के किनारे मिट्टी डाल रही थी। अचानक दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उन्हें
![]() |
| मर्चरी में खडे मृतक के परिजन। |
रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें सोनेपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। देर रात इलाज दौरान ननकी ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा। परिजनों ने बताया कि ये हादसा अचानक हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


No comments:
Post a Comment