नगर पालिका की लापरवाही पर भड़के डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, October 20, 2024

नगर पालिका की लापरवाही पर भड़के डीएम

दीपावली मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । दीपावली मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कार्यों में लापरवाही के लिए जमकर फटकार लगाई। उनके साथ सदर एसडीएम पूजा, डीपीआरओ व अन्य प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। रविवार को डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि हर साल लाखों श्रद्धालु कामदगिरि की परिक्रमा को चित्रकूट आते हैं। इस बार दीपावली अमावस्या पर पचास लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। उन्होंने नगर पालिका व  डीपीआरओ को

निरीक्षण करते डीएम।

निर्देश दिए कि पंडाल में रोशनी की व्यवस्था की जाए। विद्युत विभाग के एसडीओ को सड़कों में लाइट लगाने के निर्देश दिये। भारत मंदिर के महंत दिव्या जीवनदास ने बताया कि भगवान श्रीराम ने वनवास दौरान 11 साल 11 महीने व 11 दिन चित्रकूट में बिताये थे। उनका दीपावली के दिन लौटना श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है। बताया कि अमावस्या के दिन परिक्रमा करने से सभी मनोकामनायें पूरी होती हैं। प्रशासन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा व सुविधा व्यवस्था करने में जुटा हुआ है। डीएम ने सभी संबंधित विभागों को अभी से तैयारियों में जुटने का आदेश दिया। कहा कि किसी भी समस्या का समाधान आपसी सामंजस्य से किया जाये।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages