चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर ऑपरेशन बचपन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग शिवमूरत यादव की अगुवाई में एएचटीयू थाना की टीम ने प्राथमिक विद्यालय अरखन पुरवा चैकी सीतापुर में आयोजित गोष्ठी में बच्चों व गांव की महिलाओं को बालश्रम तथा बाल विवाह न करने के प्रति जागरूक किया। गुरुवार को पम्पलेट बांटकर सरकार के जारी हेल्पलाइन
![]() |
| बच्चों को जागरूक करते अधिकारी। |
नंबरों की जानकारी दी। इस दौरान भरतकूप थाना क्षेत्र के खाद्यानों में हो रहे बालश्रम की चेकिंग की गई। खाद्यान मालिकों को चेताया कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से किसी प्रकार का श्रम न करायें। पम्पलेट् बांटकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090 की जानकारी दी। घुमंतू परिवार के लोगों को से कहा कि बच्चों से बालश्रम व भीख न मंगवायें, स्कूल जाने को प्रेरित करें। इस मौके पर बाल कल्याण अधिकारी सौरभ सिंह, उपनिरीक्षक सदानंद सिंह थाना एएचटीयू मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment